Best Hollywood Action Movies Of All Time
American Film Industry पुरे विश्व भर में अपने Action Films के लिए जानी जाती है | फिल्मों
में दिखाए जाने वाले Action scenes, बेहतरीन VFX और Technology हमें फिल्मों से
बंधे रहने पर मजबूर कर देते है | हॉलीवुड फिल्मों की खासियत यह है कि उनकी फिल्मों
में आपको सब कुछ मिलता है | जैसे – Actions, Adventure, VFX और सबसे बड़ी बात जो
मुझे काफ़ी पसंद है – Experiment |
Hollywood के सिनेमा में यदि आपको कुछ नया देखने
को मिलेगा तो वह है Experiment | वे लोग अपनी फिल्मों में हमेशा कुछ नया करने की
कोशिश करते है | जिससे उनकी फ़िल्में और भी ज्यादा मनोरंजन से भरपूर और दिलचस्प बन
जाती है |
आज
के इस लेख में हम आप सभी को Hollywood Film Industry की कुछ बेहतरीन Action Films
की जानकारी देने जा रहे है | यदि आप action films शौक़ीन है तो आप सभी को ये
फ़िल्में ज़रूर देखनी चाहिए | ये सारी फ़िल्में आपको Hindi Dubbed के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओँ में भी मिल जाएंगी |
The
Dark Knight फ़िल्म साल २००८ में बनी America की Superhero film थी | फ़िल्म का
लेखन और निर्देशन Hollywood के महान निर्देशक Christopher Nolan ने किया था | यह फिल DC Comics के caracter Batman पर आधारित थी और The Dark Knight Triology की दूसरी
फ़िल्म थी | फ़िल्म में Christian Bale ने Batman और Heath Ledger ने Joker का
किरदार अदा किया था | इनके अलावा फ़िल्म में Michael Caine, Garry Oldman और Morgan Freeman ने सहायक कलाकार के रूप में शानदार अभिनय किया था |
फ़िल्म
में दिखाया गया था कि Gotham City में अपराध अपने चरम से ऊपर उठ चूका है और इन सब
का mastermind जोकर है | वह एक psychopethic criminal रहता है जो चाहता है कि हर
कोई, चाहे कोई आम आदमी हो या फिर कोई हीरो | उसके सामने हर कोई झुक कर रहे |
फ़िल्म
के बारे मैं बस इतना ही कहना चाहूँगा कि यह फ़िल्म सुपर हीरो फिल्मों में सबसे
शानदार action फ़िल्म है | यह मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है | फ़िल्म इतनी
धरातल पर बनाई गयी है कि एक वक़्त आने पर आपको फ़िल्म के खलनायक Joker से नफ़रत के बजाय
मोहब्बत हो जाएगी | उसकी कही हुई एक-एक बात हर आम इंसान के जीवन से मेल खाती है |
बस ज़रूरी है कि आप सभी को फ़िल्म बस देखनी ही नहीं है बल्कि ध्यान से सुननी भी है |
Die
Hard फ़िल्म १९८८ में बनी Action Thriller फ़िल्म थी | इसका लेखन Steven E D Souza और Jeb Stuart ने और निर्देशन John Mctiernen ने किया था | यह फ़िल्म मशहूर
novelist Roderick Thorp की १९७९ में आई Novel Nothing Last Forever पर आधारित थी
| फ़िल्म में मुख्य भूमिका के रूप में Bruce Willis, Allen Rickman और Bonnie Bedelia ने मुख्य भूमिका अदा की थी |
फ़िल्म
की कहानी एक जासूस पर आधारित थी | जो Los Angeles में अपनी पत्नी के साथ Christmas की छुट्टियाँ मानाने आता है | जिस बिल्डिंग में वह ठहरा रहता है वहाँ उसे कुछ
अपराधिक गतिविधियाँ महसूस होती है | बाद में उसे पता चलता है कि उसकी अपनी पत्नी
को बंधक बना लिया गया है |
दोस्तों,
यूँ तो फ़िल्म काफ़ी पुरानी है पर देखने में बेहद मज़ेदार है | यदि आप action films
के दीवाने है तो आप सभी को यह फ़िल्म और इसकी सारी series ज़रूर देखनी चाहिए |
Raiders
Of The Lost Ark साल १९८१ की American Action Adventure फ़िल्म थी | इसका लेखन Lawrence Kasdan और निर्देशन Steven Speilberg ने किया था | इस फ़िल्म की ख़ासियत यह
थी की पहले फ़िल्म का नाम Raiders of the lost ark था पर बाद में इसे Indiana Jones के नाम में तब्दील किया गया | यह Indiana Jones Series की पहली फ़िल्म थी | फ़िल्म
में Harrison Ford, Karen Allen और Paul Freeman ने मुख्य भूमिका अदा की थी |
इस
फ़िल्म series की एक ख़ास और आकर्षक बात और है जिसे बहुत कम लोग जानते होंगे | इस
series की एक फ़िल्म में भारतीय सिनेमा के महान कलाकार अमरीश पुरी साहब ने भी काम
किया था |
फ़िल्म
में दिखाया गया था कि Indiana Jones बाइबिल की कलाकृतियों की खोज में निकलता है जिसे
मठ का धनुष भी कहा जाता था | अपने सफ़र में उसकी मुलाकात कई लोगों से होती है | Arc
की खोज के दौरान उसका सामना Nazi लोगों से भी होता है जिसे पाकर Hitler अपनी सेना
को अजेय बनाना चाहता था |
यह
फ़िल्म series इतिहास की Best Action Adventure फ़िल्मों में शुमार है |
यदि
आप Adventure फ़िल्मों के शौक़ीन है और Action Adventure फ़िल्म देखना चाहते है तो आप
सभी को यह फ़िल्म ज़रूर देखनी चाहिए |
The
Terminator वर्ष १९८४ में बनाई गयी Action Science Fiction फ़िल्म थी | इसका लेखन
और निर्देशन James Cameron ने किया था | फ़िल्म में Arnold Schwarzenegger ने मुख्य
Terminator की भूमिका अदा की थी | यह फ़िल्म Terminator Series की पहली फ़िल्म थी |
फ़िल्म
में बताया गया था कि Terminator (Arnold Schwarzennezzer), जो की Cyborg System का
assasin रहता है | उसे भविष्य के वर्ष 2029 से वर्ष 1984 में Sarah Conner (Linda Hemilton) को जान से मारने के लिए भेजा जाता है, ताकि वो उसके बच्चे को कभी जन्म
ही न दे सके | क्योंकि आने वाले कल में Sarah का बेटा Machines के ख़िलाफ़ जंग छेड़कर
इंसानियत का रखवाला साबित होगा | उसी वक़्त भविष्य से एक सैनिक को भी भेजा जाता है
उनकी रक्षा करने के लिए |
Terminator
2 : Judgement Day १९९१ में बनी बेहतरीन Action फ़िल्म थी | फ़िल्म का लेखन और
निर्देशन James Cameron ने किया था | फ़िल्म में Arnold Schwarzenegger, Linda Hamilton और Robert Patric ने मुख्य भूमिका अदा की थी | यह १९८४ में बनी The Terminator फ़िल्म की sequel और Terminator Series की दूसरी फ़िल्म थी |
यह
फ़िल्म अपनी पिछली फ़िल्म से १० साल आगे आगे बताई गयी थी | फ़िल्म में बताया गया था कि
T-1000, Sarah Conner और उसके १० साल के
बेटे John Conner को ख़त्म करने के लिए भविष्य से आता है | क्योंकि John आने वाले
कल में इंसानी भविष्य की आखिरी कड़ी साबित होगा |
उसी
वक़्त उन्हें बचाने के लिए एक और टर्मिनेटर भविष्य से आता है | वह T-1000 के
मुकाबले थोड़ा कमज़ोर रहता है और वाही किरदार Arnold Schwarzenezzer ने निभाया था |
यदि
आप Sci-Fi action films देखना पसंद करते है तो आप सभी को यह series ज़रूर देखनी
चाहिए |
Terminator
3 वर्ष २००३ में बनाई गयी Science Fiction action फ़िल्म थी | इस फ़िल्म का निर्देशन Jonathan Mostow ने किया था | फ़िल्म में Arnold Schwarzenegger, Kristanna Loken, Nick Stahl और Claire Danes ने मुख्य भूमिका अदा की थी | यह Terminator Series की
तीसरी और इस कहानी की आखिरी फ़िल्म थी | उसके बाद तो Terminator पर फ़िल्में बनती ही
गयी |
फ़िल्म
में बताया गया था कि Skynet Computer System, Sarah Conner और उसके भविष्य में पैदा होने
वाले बच्चे को मरने में असफल हो जाती है | तब Skynet भविष्य से एक और Terminator T-X
(Kristina Loken) को भेजता है लेकिन सिर्फ John Conner को ही खत्म करने के लिए
नहीं बल्कि भविष्य में उसकी होने वाली पत्नी को भी |
मेरी
राय में यह तीनो ही फ़िल्में Best Action Films है | यदि आप Time Travelling films पसंद करते है तो यह तीनों ही फ़िल्में आप ही के लिए है | फ़िल्म में बहुत सारा
action और बहुत सारे रोमांचक मोड़ देखने को मिलेंगे | ज़रूर देखें |
Predator
साल १९८७ में बनी Science Fiction और Action Horror फ़िल्म थी | इसका लेखन Jim Thomas और John Thomas भाइयों ने किया था और निर्देशन की कमान John McTiernan ने
संभाली थी | फ़िल्म में Arnold Schwarzenegger ने मुख्य भूमिका अदा की थी |
फ़िल्म
में बाताया गया था कि Dutch (Arnold Schwarzenezzer) अपनी team के साथ Central America में कैद किये गये बंधकों को बचाने के लिए एक Mission पर निकलता है | लेकिन
उन्हें इस बात का बिलकुल भी अहसास नहीं रहता कि वे लोग जिनसे टकराने जा रहे है वो
लोग कोई आम इंसान नहीं बल्कि वे अलौकिक
शक्तियों से भरपूर है | आखिरकार वे एक-एक दरिंदे को चुन-चुन कर खत्म करते है |
तो दोस्तों, आज के इस लेख में बस इतना ही | उम्मीद करता हूँ कि आपकों यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा | इसके अगले भाग में मैं आप सभी को कुछ और Hollywood की बेहतरीन फिल्मों की जानकारी देने कोशिश करूँगा |
इन्हें भी ज़रूर देखें |
Top Hollywood Motivational Movies for Entrepreneurs : Part – 1
Top Hollywood Motivational Movies For Entrepreneurs : Part – 2
Top Hollywood Inspirational Movies To Everyone Must Watch
Robot 2 .0 unknown and interesting facts
BAHUBALI – THE BIGINNING INTERESTING FACTS IN HINDI
BAHUBALI:2 INTERESTING AND UNKNOWN FACTS IN HINDI
इन्हें भी ज़रूर देखें |
Top Hollywood Motivational Movies for Entrepreneurs : Part – 1
Top Hollywood Motivational Movies For Entrepreneurs : Part – 2
Top Hollywood Inspirational Movies To Everyone Must Watch
Robot 2 .0 unknown and interesting facts
BAHUBALI – THE BIGINNING INTERESTING FACTS IN HINDI
BAHUBALI:2 INTERESTING AND UNKNOWN FACTS IN HINDI
Raj Veer Khanan (Actor)
Best Hollywood Action Movies Of All Time : Part – 1
Reviewed by World Cinema
on
April 03, 2019
Rating:

No comments: