Rang De Basanti
![]() |
Rang De Basanti Interesting And Unknown Facts |
Rakeysh Ompraksh Mehra ji के निर्देशन में बनी फ़िल्म रंग दे बसंती को पुरे १२ साल बीत चुके
है | लेकिन आज भी फ़िल्म की चमक-धमक बरकरार है | Aamir Khan के career की
blockbuster फ़िल्मों में से एक ‘ रंग दे बसंती ’ २६ जनवरी २००६ को पुरे विश्व भर
में release हुई थी | फ़िल्म को भारतवासियों ने जितना प्यार और स्नेह दिया, उतना ही
विदेशियों ने फ़िल्म को ख़ूब सराहा | फ़िल्म ने आज की हम युवा पीड़ी को देश भक्ति का
सन्देश देते हुए यह सोचने पर मजबूर कर दिया था किस तरह हम युवाओं को वैश्विकरण और
पश्चिमीकरण में बैलेंस बनाकर चलना चाहिए | फ़िल्म ने भारतीय समाज पर एक गहरी छाप
छोड़ी थी |
Casting
:
![]() |
Rang De Basanti Interesting And Unknown Facts |
फ़िल्म
में Aamir khan,
R.Madhwan, Sharman Joshi, Siddharth Narayan,
Kunal Kapoor, Atul Kulkarni, Soha Ali Khan, Anupam Kher, Kirron Kher or British Actress Alice Patten ने मुख्य भूमिका अदा की थी |
Rang
De Basanti का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा जी ने किया था | फ़िल्म को कवि दुष्यंत
कुमार की कविता –
आज
भी जिसका खून नहीं खोला , खून नहीं वो पानी है
जो
देश के काम न आये , वो बेकार जवानी है |
![]() |
Rang De Basanti Interesting And Unknown Facts |
राकेश
ओमप्रकाश मेहरा जी ने अपनी किताब ‘ Rang De Basanti : The Shooting Script ’ के
बारे में लिखा था कि यह सिर्फ एक आम कहानी नहीं थी | बल्कि विश्वास था जिसे
screenplay में बदलना ही था |
फ़िल्म
के co-writer कमलेश पाण्डेय ने बताया था कि फ़िल्म के title की वजह से हर कोई उनसे
एक ही सवाल करता था कि फ़िल्म में बसंती का role कौन निभाने वाला है और क्या यह
फ़िल्म Sholay का remake है | तब वे जावाब देते थे कि यह शोले का remake ही है जिसे
बसंती के pointofview से बनाया गया है |
आमिर
खान को फ़िल्म के लिए sign करने के बाद राकेश ओमप्रकाश मेहरा जी को script पर काम
करने के लिए लगभग १७ महीनो का समय और लगा | मेहरा साहब को पुरे ७ साल का समय लगा
फ़िल्म फ़िल्म के लिए research और कहानी लिखने में | मेहरा साहब को फ़िल्म रंग दे
बसंती बनाने का idea तब आया था जब वे Gujrat में Mamooli Ram नाम की एक Documentry shoot कर रहे थे |
![]() |
Rang De Basanti Interesting And Unknown Facts |
फ़िल्म
की shooting दिल्ली, मुंबई, राजस्थान और पंजाब में हुई थी | अपने interview के दोरान
मेहरा साहब ने कहा था कि कुछ वर्ष पहले
उनके ही द्वारा दिल्ली और मुंबई में करवाए गये survey से पता चला था कि आज के
youngsters किस तरह से हमारे उन शहीद क्रांतिकारियों को भूलती जा रही है |
जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपनी जान तक न्योछावर कर दी | आज की पीड़ी को ठीक से
यह तक नहीं पता कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु कौन थे ? बस धुंदली से यादें रह
गयी है | यहीं से राकेश मेहरा साहब ने patriotism पर फ़िल्म बनाने का फैसला किया |
Interesting
Facts Of The Movie :
![]() |
Rang De Basanti Interesting And Unknown Facts |
फ़िल्म
को सबसे पहले ‘आहुति’ नाम दिया गया था | फ़िल्म का पहला draft १९९७-१९९८ में लिखा
गया था | उस वक़्त फ़िल्म का नाम ‘The Young Guns Of India ’ रखा गया | जिसमें चन्द्रशेखर आज़ाद, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाकुल्लाह खान, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और अनेकों
क्रांतिकारियों के बारे में लिखा था |
आमिर खान नहीं चाहते थे
की फ़िल्म को आहुति नाम हो | आमिर
खान ने मेहरा साहब से यह तक कह दिया था कि आहुति नाम की फ़िल्म भला theatres में
कौन देखने जाएगा | आखिरकार इसे रंग दे बसंती के नाम से फ़िल्मी परदे पर उतारा गया |
![]() |
Rang De Basanti Interesting And Unknown Facts |
आपको
जानकार हैरानी होगी की Aamir Khan और R.Madhavan दोनों ही फ़िल्म के लिए निर्देशक
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की पहली पसंद नहीं थे | आमिर खान से पहले Shahrukh Khan, Hrithik Roshan और Arjun Rampal को भी approach किया गया था | यहाँ तक कि जो
किरदार R.Madhwan ने निभाया था, उस किरदार के लिए भी Shahrukh खान को पूछा गया था
| पर उन्होंने करने से इनकार कर दिया |
Aamir
Khan ने interview में बताया था कि जब उन्होंने पहली बार script का narration सुना
था, उसी वक़्त उन्होंने फ़िल्म के लिए ना कह दिया था | क्योंकि उस वक़्त वे ४० साल के
थे और उनके लिए 23-24 साल के collage student का किरदार निभाना आसान नहीं था | लेकिन पुरे २
घंटे तक चले discusssion के बाद finally आमिर खान ने फ़िल्म के लिए हामी भरी | आमिर
खान ने 25 साल का युवा दिखने के लिए अपना १० किलो वज़न भी कम किया था |
![]() |
Rang De Basanti Interesting And Unknown Facts |
फ़िल्म
की एक रोचक बात यह है कि फ़िल्म में दिखाए गये Defence Minister की हत्या का scene
script में था ही नहीं | आमिर खान ने ही फ़िल्म में इस scene को रखने का suggestion
दिया था |
A.R.Rehman साहब को फ़िल्म का music देने में पुरे 3 साल का समय लगा | रंग दे बसंती, भारतीय
सिनेमा की पहली फ़िल्म थी जिसे वर्ष २००७ में Oscar के लिए ‘Best Foreign Language Film’ की category में official entry प्राप्त हुई थी |
रंग
दे बसंती को release के लिए कई मुसीबतों का सामना भी करना पड़ा | Indian Defence Ministry ने फ़िल्म में दिखाए गए MIG-21 की खराबी पर और Animal Welfare Board of India ने फ़िल्म में Horse race पर आपत्ति जताई थी | क्योंकि
भारत में horse race banned है |
Rumors
तो ये भी उड़ा था कि Arjun Rampal और Arjan Bajwa को भी फ़िल्म के लिए approach किया
गया था | जिनकी जगह बाद में Sharman Joshi और Siddharth ने ली | सिर्फ Atul
Kulkarni और Kunal Kapoor की casting ही official announcement के साथ हुई थी |
![]() |
Rang De Basanti Interesting And Unknown Facts |
Sharmila Tagore जी, जो उस वक़्त Censor Board की चीफ थी | उन्होंने फ़िल्म को pass होने पर
रोक लगा दी थी | क्योंकि फ़िल्म में India के Defence Minister की हत्या बताई गयी
थी | बाद में Pranab Mukherjee साहब, (जो उस वक़्त भारत के Defence Minister थे)
उनके लिए फ़िल्म की special screening रखी गयी थी और उन्होंने फ़िल्म को release
करने के लिए approval दे दिया था |
फ़िल्म
के गीतकार ‘Daler Mehandi’ ने फ़िल्म के title song को अपनी आवाज़ दी थी | पर जानने
वाली बात यह है कि उन्होंने पूरा गीत एक take में ही गा दिया था |
Conclusion
: फ़िल्म की जितनी तारीफ करो, उतनी काम है | ये तो सिर्फ एक फ़िल्म है और फ़िल्म किसी
मसले का हल नही होती | ये तो सिर्फ एक ज़रिया होती है अपनी आवाज़ को उठाने का – Rakeysh Omprakash Mehra
Raj Veer Khanna (Actor)
Rang De Basanti : Interesting And Unknown Facts
Reviewed by World Cinema
on
मार्च 17, 2019
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: