Gangs of Wasseypur
![]() |
Gangs Of Wasseypur Interesting and fascinating facts |
Anurag Kashyap जी की Gangs of Wasseypur भारतीय सिनेमा में हमेशा cult classic के रूप
में जानी जाती रहेगी | Indian सिनेमा की वो फ़िल्म जो अपने हर पह्लूं में हर तरफ से लाजवाब थीं | फ़िल्म की बनावट, साज-सज्जा, script, direction, acting और गीत-संगीत | फ़िल्म ने हर तरफ अपनी छाप छोड़ी |
में जानी जाती रहेगी | Indian सिनेमा की वो फ़िल्म जो अपने हर पह्लूं में हर तरफ से लाजवाब थीं | फ़िल्म की बनावट, साज-सज्जा, script, direction, acting और गीत-संगीत | फ़िल्म ने हर तरफ अपनी छाप छोड़ी |
![]() |
Gangs Of Wasseypur Interesting and fascinating facts |
फ़िल्म
का एक-एक scene अपने आप में एक experiment से कम नहीं था | भारतीय सिनेमा में ऐसा
सिनेमा ना तो पहले कभी बना था और शायद ना कभी बनेगा | फ़िल्म को निर्देशित किया था
था अनुराग कश्यप जी ने जो Black Friday और Bombay Velvet जैसी cult classic बना
चुके है | साथ ही अपनी अभिनय शैली का लोहा भी मानवा चुके है | फ़िल्म Akira में
अनुराग कश्यप जी ने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों पर एक छाप छोड़ दी थी |
फ़िल्म की कहानी लिखी थी Zeishaan Quadri ने, जो इस फ़िल्म में एक सहायक अभिनेता के
रूप में भी दिखाई दिए थे | फ़िल्म के लिए गीत लिखे थे मशहूर संगीतकार-गीतकार और
नायक Piyush Mishra जी ने | फ़िल्म में Manoj Bajpayee, Richa Chadda, Huma Qureshi,
Nawazuddin Siddiqui, Pankaj Tripathi, Tigmanshu Dhulia और Rajkummar Rao ने अभिनय
किया था |
आज
का ये लेख Gangs of Wasseypur की कुछ रोचक जानकारियों के साथ |
![]() |
Gangs Of Wasseypur Interesting and fascinating facts |
मनोज वाजपई और अनुराग कश्यप इससे पहले satya, shool और kaun फ़िल्मों में साथ काम कर चुके थे | मनोज वाजपई का इस फ़िल्म से जुड़ने
के पीछे का सबसे बड़ा कारण फ़िल्म में उनके किरदार का नाम सरदार खान होना था | जिस
दिन मनोज वाजपई ने script को पढ़ा उसी रात को वे अनुराग कश्यप के घर पहुंचे Red Wine के साथ और फिर उन्होंने पूरी फ़िल्म का narration सुना और सिर्फ एक ही बात कही
– इस फ़िल्म में काम करने का मेरे पास बस एक मात्र कारण यही है कि फ़िल्म में मेरे
किरदार का नाम Sardar Khan है | वे मनोज वाजपई ही थे जिन्होंने अनुराग कश्यप को Jaideep Ahlawat का नाम सुझाया था, जब वे शहीद खान के किरदार के लिए सही कलाकार की तलाश कर रहे थे |
![]() |
Gangs Of Wasseypur Interesting and fascinating facts |
Vipin Sharma जिन्होंने फ़िल्म में एहसान कुरैशी का किरदार निभाया था, उनके कई सारे
scenes असल के कसाई बाज़ार में फ़िल्माये गये थे जहाँ ढेर सारा खून में सना हुआ कीचड़
और जानवरों की हड्डियों और मांस के टुकड़े पड़े हुए थे | उस वक़्त विपिन शर्मा को shooting करते वक़्त कई बार उल्टियां आ जाती थी |
![]() |
Gangs Of Wasseypur interesting and fascinating facts |
अनुराग
कश्यप और उनकी team ने shooting खत्म होने के बाद भी कई महीनों तक nonveg खाना बंद
कर दिया था | इसके पीछे का कारण यह है कि shooting के दौरान उनकी आँखों के सामने
ही कसाई बाज़ार में लगभग ६० भैंसों और ऊँटों की बलि चड़ा दी गयी थी |
![]() |
Gangs Of Wasseypur interesting and fascinating facts |
अनुराग
कश्यप चाहते थे कि उनकी फ़िल्म का हर scene जितना हो सके उतना real दिखाई दे | एक
scene में जहाँ शाहीद खान पर गोलियां चलती है उसे कोयले की खदान का सेट बनाकर artificial
coal के साथ फ़िल्माना था, पर आख़िरी वक़्त वक़्त में अनुराग कश्यप ने उसे real coal mines में फ़िल्माने का फ़ैसला किया |
![]() |
Gangs Of Wasseypur interesting and fascinating facts |
अनुराग
कश्यप को फ़िल्म में सरदार खान के घर की location के लिए काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी |
क्योंकि उन्हें कोई भी location पसंद ही नही आ रही थी | Finally उन्होंने उसे अपने
ही गाँव के घर में शूट करने का फैसला किया जहाँ अनुराग कश्यप और उनके भाई Abhinav Kashyap का बचपन बीता था | यहाँ तक कि फ़िल्म की कई सारी shooting अनुराग कश्यप के
अपने गाँव में ही हुई है |
![]() |
Gangs Of Wasseypur Interesting and fascinating facts |
फ़िल्म
में Pankaj Tripathi जी ने सुल्तान कुरैशी का किरदार निभाया था, जो खुद एक कसी रहते
है | अनुराग कश्यप जी बताते है कि सुलतान कुरैशी का किरदार एक real character से
inspired था | जब उन्होंने एक १२ साल के लड़के को कसाई खाने में भैंसों की चमड़ी
उधेड़ते हुए देखा था वो भी बिना किसी की मदद के |
![]() |
Gangs Of Wasseypur interesting and fascinating facts |
फ़िल्म
से जुड़ा एक रोचक किस्सा यह भी है कि एक दिन airlines वालों की लापरवाही की वजह से
अनुराग कश्यप जी का luggage गुम हो गया था | जिसमें Gangs of वास्सेय्पुर की पूरी
script रखी हुई थी | इस वजह से अनुराग कश्यप साहब ने पुरे २ दिन airport पर ही
बिताये थे जब तक की उन्हें उनका luggage वापद नहीं मिल गया |
![]() |
Gangs Of Wasseypur interesting and fascinating facts |
फ़िल्म Gangs of Wasseypur से ही निर्देशक Vasan Bala और shlok sharma का परिचय हुआ | दोनों
ने ही फ़िल्म में अनुराग कअश्याप के सहायक निर्देशक की भुमिका अदा की थी | Vasan
Bala जिन्हें फ़िल्म के एक गीत ‘भुस के ढेर में रई का दाना’ में देखा गया था | वहीँ
Shlok Sharma को ‘ I am a hunter’ गीत में देखा गया था | Vasan Bala ने अनुराग
कश्यप जी के साथ फ़िल्म Ugly और Bombay Velvet में सहायक लेखक के रूप में काम किया
है और Shlok Sharma ने आगे चलकर फ़िल्म Haraamkhor और Zoo का निर्देशन किया |
फ़िल्म
का एक दुर्घटना भरा किस्सा भी है जहाँ अनुराग कश्यप जी के एक मुख्य सहायक निर्देशक Sohil Shah को अपनी जान गवांनी पड़ी थी | फ़िल्म की shooting बनारस में चल रही थी
जहाँ एक jeep को bridge cross करते दिखाना था | Scene के लिए एक अनुभवी driver को
भी बुलाया गया था, पर sohil shah ने उसे ख़ुद करने का फैसला किया | Shooting के
दौरान sohil जब jeep लेकर bridge पर जा रहे थे तब सामने से उन्होंने २ लोगों को
आते हुए देखा और sudden turn के कारण उनका balance बिगड़ गया था, brain hemorrhage हो
जाने के कारण हॉस्पिटल में doctors ने उन्हें म्रत घोषित कर दिया |
अनुराग
कश्यप जी ने तिग्मांशु धुलिया जी और पीयुष मिश्रा जी को फ़िल्म की कहानी सुनाने के
यह फैसला उन दोनों पर छोड़ दिया था कि वे रामाधिर सिंह और नसीर चाचा में कौनसा
किरदार निभाना चाहेंगे |
![]() |
Gangs Of Wasseypur interesting and fascinating facts |
फ़िल्म Gangs of Wasseypur बॉलीवुड की पहली commercial फ़िल्म है जिसे Cannes Film Festival (2012) में Director’s Fortnight Segment के दौरान दिखाया गया था |
फ़िल्म
के किरदार फैज़ल खान (जिसे Nawazuddin Siddiqui जी ने निभाया था) एक real character
से inspired है जिसका नाम फ़हीम खान है | Climax में बताया गया था कि फैज़ल खान को
गोली मार दी जाती है और वो मर जाता है, पर असल में फ़हीम खान आज भी ज़िन्दा है और Dhanbad की जैल में बंद है |
![]() |
Gangs Of Wasseypur Interesting and fascinating facts |
फ़िल्म
की एक ख़ास बात यह भी है कि दोनों फ़िल्मों की shooting एक साथ पूरी हुई थी और फ़िल्म
का duration लगभग ३१९ मिनट निकला था | लेकिन कोई भी Indian Cinema Hall अपनी
screen पर ५ घंटे से अधिक की फ़िल्म नही दिखा सकता | इसलिय इसे २ भागों में तब्दील
किया गया | फ़िल्म के एक scene में जहाँ
फैज़ल खान (Nawazuddin)को मोहसिना (Huma Qureshi) को छुने की permission लेते हुए दिखाया गया
था, वह नवाज़ुद्दीन जी कि life का real incident है |
Raj Veer Khanna
Gangs Of Wasseypur - Interesting, Fascinating and Unknown facts
Reviewed by World Cinema
on
March 13, 2019
Rating:

No comments: