Dil Chahta Hai
![]() |
Dil chahta hai unknown facts and interesting facts |
दिल
चाहता है भारतीय सिनेमा की cult classsic फ़िल्मों में गिनी जाती है | जिसमें Aamir khan, Saif ali Khan, Akshaye khanna, और Preety Zinta ने मुख्य भूमिका निभाई थी | इस फ़िल्म ने बॉलीवुड को नई कहानियों पर
फ़िल्में बनाने के रास्ते खोल दिए थे | फ़िल्म की कहानी को लिखा और निर्देशित किया
था Farhaan Akhtar ने, जो उनकी पहली directorial debut थी | दिल चाहता फ़िल्म
blockbuster साबित हुई थी और आज भी इस की छाप हमारें दिमाग पर छाई हुई है | फ़िल्म को
प्रदर्शित हुए १७ साल हो चुके है और आज के इस लेख में फ़िल्म से जुडी कई ऐसी रोचक
जनकारियां है जो भारतीय सिने प्रेमी कम ही जानते है |
![]() |
LAGAAN : LESSER KNOWN FACTS
फरहान अख्तर (जिन्होंने फ़िल्म की कहानी को न सिर्फ लिखा बल्कि उसे निर्देशित भी किया) चाहते थे कि फ़िल्म में मुख्य भूमिका के रूप में Hrithik Roshan, Akshaye Khanna और Saif ali khan हो | अक्षय खन्ना को फ़िल्म में आकाश के किरदार के लिए, रितिक रोशन को फ़िल्म में सिद्धार्थ के किरदार के लिए और सैफ ali खान को फ़िल्म में समीर का किरदार दिया गया था | लेकिन रितिक रोशन के मना कर देने के बाद सिद्धार्थ का किरदार अभिषेक बच्चन के भी गया, जिसे उन्होंने भी मना कर दिया था | यहाँ तक की Shiney Ahuja को भी सिद्धार्थ के किरदार के लिए पुचा गया था | बाद में फ़रहान अख्तर ने आमिर खान को फ़िल्म से जोड़ा और script में बदलाव करके अक्षय खन्ना का आकाश का किरदार आमिर खान को दिया गया था और फिर सिद्धार्थ का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया |
फरहान अख्तर (जिन्होंने फ़िल्म की कहानी को न सिर्फ लिखा बल्कि उसे निर्देशित भी किया) चाहते थे कि फ़िल्म में मुख्य भूमिका के रूप में Hrithik Roshan, Akshaye Khanna और Saif ali khan हो | अक्षय खन्ना को फ़िल्म में आकाश के किरदार के लिए, रितिक रोशन को फ़िल्म में सिद्धार्थ के किरदार के लिए और सैफ ali खान को फ़िल्म में समीर का किरदार दिया गया था | लेकिन रितिक रोशन के मना कर देने के बाद सिद्धार्थ का किरदार अभिषेक बच्चन के भी गया, जिसे उन्होंने भी मना कर दिया था | यहाँ तक की Shiney Ahuja को भी सिद्धार्थ के किरदार के लिए पुचा गया था | बाद में फ़रहान अख्तर ने आमिर खान को फ़िल्म से जोड़ा और script में बदलाव करके अक्षय खन्ना का आकाश का किरदार आमिर खान को दिया गया था और फिर सिद्धार्थ का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया |
![]() |
Dil chahta hai unknown facts and interestig facts |
नायक
के मुख्य के किरदार के साथ-साथ नायिका के मुख्य किरदार के लिए फ़रहान और उनकी team
को काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी थी | Imdb की report के अनुसार Isha Kopikkar फ़िल्म में पुजा
के किरदार के लिए पहली पसंद थी | पर बाद में यह किरदार Sonali Kulkarni ने निभाया
था | फ़िल्म में Raj Zutshi ने Dimple Kapadia जी के पति को आवाज़ दी थी जो उनसे फ़ोन
पर बात करता है |
![]() |
dil chahta hai unknown facts |
फ़रहान
अख्तर और प्रीटी ज़िंटा की मुलाकात मुंबई में हुई थी जब प्रीटी ज़िंटा फ़िल्म क्या
कहना का look test देकर return हुई थी | उस वक़्त उन्होंने फ़रहान अख्तर से कहा था
कि वे जब भी फ़िल्म बनाएँगे तो वो उस फ़िल्म का हिस्सा ज़रूर बनेंगी | जब ऋतिक रोशन
और अभिषेक बच्चन ने फ़िल्म में काम करने से मना कर दिया था तब फ़रहान अख्तर ने पुरे
१० महीने इंतज़ार किया और फिर आमिर खान ने फ़िल्म के लिए हामी भरी |
![]() |
dil chahta hai unknown facts |
एक
रोचक किस्सा यह भी है कि Farhaan Akhtar, Shankaar-Ehsaan-Loy और Javed Akhtar साहब
फ़िल्म के गीत-संगीत के लिए Lonavala (लोणावला) गये थे और मात्र ४ दिन में वापस
लौटने पर उनकी फ़िल्म का title song पूरी तरह से तैयार था | दिल चाहता गीत से पहले
फ़रहान अख्तर ने Shankar Mahadevan के पोपुलर गीत Breathless को भी निर्देशित किया
था |
![]() |
dil chahta hai unknown facts |
फ़रहान
अख्तर इससे पहले अक्षय खन्ना की पहली फ़िल्म Himalaya Putra में assistant
डायरेक्टर का काम कर चुके थे | फ़िल्म के लिए प्रीटी ज़िंटा का screen test अक्षय खन्ना
के साथ लिया गया था क्योंकि अक्षय खन्ना पहले आकाश का किरदार निभाने वाले थे, जिसे
बाद में आमिर खान ने निभाया | Director-Producer Karan Johar का मानना था कि फ़िल्म
नाकामयाब साबित होगी और आमिर खान ने फ़िल्म sign करके बड़ी गलती की है |
![]() |
dil chahta hai unknown facts |
फ़रहान
ने इस फ़िल्म का sequel भी plan किया था, जिसमे वे फ़िल्म कि सभी female actress को caste
करना चाहते थे | फ़िल्म के एक गीत में चमकीले दिन नामक शब्द को फ़रहान अख्तर ने पूरी
तरह से हटा दिया था क्योंकि उनके मुताबिक चमकीले दिन शब्द किसी कपडे धोने के सर्फ
से मेल खा रहा था |
फ़िल्म
का शूट ख़त्म होने पर पूरा crew पार्टी करता था उस वक़्त आमिर खान अपने कमरे में
online chess खेलते थे | फ़िल्म की एक रोचाक बात यह भी है कि फ़िल्म की पूरी script फ़रहान अख्तर ने english में लिखी थी, जिसे बाद मी हिंदी में ट्रांसलेट कारने में कई महीनें लग गये
थे |
![]() |
dil chahta hai unknown facts |
फ़रहान
अख्तर ने फ़िल्म की कहानी १९९८ में लिखना शुरू की थी | फ़िल्म में दिखाए गए आकाश और शालिनी के किरदार असल में फ़रहान अख्तर
के दोस्तों से inspired थे | बाकि बचा हुआ फ़िल्म का हिस्सा William Shakespeare (शेक्सपियर) के famous novel ‘ Much Ado About Thing” से लिया गया था |
फ़िल्म का pre-production लगभग १५ महीने चला था और और
फ़िल्म को बनने में ४ से ५ महीनों का समय लगा था जिसे India और Australia में फ़िल्माया
गया था |
Raj Veer Khanna
Dil Chahta Hai : Unknown and Interesting Facts
Reviewed by World Cinema
on
March 12, 2019
Rating:

No comments: