![]() |
Bahubali 2 Interesting facts and unknown facts |
SS RAJAMOULI साहब की फ़िल्म BAHUBALI 2: THE CONCLUSION ने अपने पहले दिन लगभग १२० करोड़ से भी ज्यादा कमाई कर भारतीय सिनेमा में एक नया इतिहास रचा था | इस फ़िल्म ने प्रदर्शित होने के साथ ही WORLD CINEMA की गिनती में शुमार कई फिल्मों के RECORD ध्वस्त कर दिए थे |
फ़िल्म
में दिखाई गई कहानी, युद्ध के SCENE, लाजवाब VFX और ढेर सारा मनोरंजन ने बाहुबली २
को भारतीय सिनेमा की उन गिनती में लाकर खड़ा कर दिया जिसकी बराबरी करना बेहद
मुश्किल है |
कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ? इस सवाल के जवाब का इंतज़ार भारतीय सिने प्रेमियों के साथ पुरे विश्व भर में था, और जब मिला तो तो लोगो को अपनी आँखों और कानों पर विश्वास करना मुश्किल हो गया कि राजामौली साहब के पास इस सवाल का इतना बेहतरीन जवाब था |
आज
के इस लेख में हमने बाहुबली २ की उन बातों से परदा हटाने की कोशिश की है जिसे हर
सिने प्रेमी जानना चाहेगा |
BAHUBALI: 2 THE CONCLUSION – भारतीय सिनेमा की पहली फ़िल्म जिसे 4K HIGH DEFINATION FORMAT पर प्रदर्शित किया गया था |
![]() |
Bahubali 2 interesting facts |
DIRECTOR SS RAJAMOULI साहब ने फ़िल्म के लिए ४ क्लाइमेक्स scene शूट किये थे | इसके पीछे कारण ये बताया जाता है कि फ़िल्म के कुछ scene online लीक कर दिए गये थे और पूरी फ़िल्म को इस मुसीबत का सामना न करना पड़े, इसलिए फ़िल्म के back-up प्लान के रूप में फ़िल्म के ४ climax scene शूट किये गये | जिस कारण फ़िल्म को बनने काफ़ी वक़्त लगा |
![]() |
Bahubali 2 interesting facts |
महिष्मति राज्य का पूरा सेट हिंदुस्तान सिनेमा के जाने-माने Art Directors में से एक Sabu Cyril ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर बनया था | उनकी team में लगभग २००० से भी ज्यादा लोगों ने काम किया था |
फ़िल्म Bahubali:2 The Conclusion के आख़िरी climax scene को शूट करने में करीबन ३० करोड़ की लागत आई थी, जो अपनी पिछली फ़िल्म Bahubali: The Beginning के climax scene से काफ़ी ज्यादा महंगा था |
![]() |
Bahubali 2 interesting facts |
Actor Sharad Kelkar ने बाहुबली और बाहुबली २ में प्रभास के किरदार को हिंदी में आवाज़ दी थी जो इससे पहले फ़िल्म Ram-Leela, Rocky Handsome और कई सारे T.V सीरियलों में नज़र आ चुके थे |
![]() |
Bahubali 2 interesting facts |
फ़िल्म
प्रदर्शित होने से पहले ही US में लगभग २० करोड़ रूपये कम चुकी थी और इस फ़िल्म के
satellite राइट्स लगभग ५०० करोड़ में बेचे गये थे |
BAHUBALI:2
THE CONCLUSION भारतीय सिनेमा इतिहास की पहली फ़िल्म है जिसके टिकेट की कीमत लगभग
२४०० रूपये थी | यहाँ तक कि फ़िल्म के tickets black में भी बेचे गये जिनकी क़ीमत
२००० से ५००० हज़ार तक थी |
![]() |
Bahubali 2 interesting facts |
प्रभास और राणा दुग्गुबात्ति ने हर रोज़ लगभग ४० White Egg का सेवन किया | इस फ़िल्म में प्रभास के २ किरदार होने
के कारण एक किरदार का वज़न १२० kg और दुसरे किरदार का वज़न १५० kg था |
![]() |
Bahubali 2 interesting facts |
BookMyShow के अनुसार Bahubali:2 The Conclusion के प्रदर्शन से पहले हर सेकंड में १२ ticket
बिक रहे थे |
फ़िल्म
में करीबन २५०० VFX शॉट्स थे जिसे दुनियाभर के ३५ studios में फ़िल्माया गया | इस
फ़िल्म में उसी VFX team ने काम किया था जो इससे पहले फ़िल्म JURASSIC WORLD में काम
कर चुकी थी |
![]() |
Bahubali 2 interesting facts |
PRABHAS ने इस फ़िल्म को पुरे ५ साल दिए और इस बीच उन्होंने किसी भी दूसरी फ़िल्म को sign
नही किया |
सूत्रों
के मुताबिक पता चला था की इस फ़िल्म के १० लाख से भी ज्यादा ticket मात्र २४ घंटे
में ही बिक गये थे |
एक
रोचक तथ्य यह भी है अहमदाबाद के मशहूर होटल RAJUWADA ने एक नई खाने की थाली का
परिचय करवाया जिसका नाम उन्होंने बाहुबली थाली रखा था | जो आज बाहुबली थाली के नाम
से पुरे अहमदाबाद में FAMOUS है |
![]() |
Bahubali 2 interesting facts |
FORBES INDIA CELEBRITY २०१५ के अनुसार राजामौली साहब ने फ़िल्म से २६ करोड़ और प्रभास ने
फ़िल्म से २० करोड़ की फ़ीस ली थी |
फ़िल्म
के CINEMATOGRAPHER K.K. SENTHIL KUMAR ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे फ़िल्म
BAHUBALI THE BEGINNING के CGI से बिलकुल भी खुश नही थे | फ़िल्म में CGI को लेकर
कई सारी मुसीबतें खड़ी हुई थी जिसे बाहुबली २ के दौरान पूरी तरह से सुधारा गया |
BAHUBALI:2 INTERESTING AND UNKNOWN FACTS IN HINDI
Reviewed by World Cinema
on
मार्च 12, 2019
Rating:

कोई टिप्पणी नहीं: