![]() |
Bahubali unknown facts |
Bahubali
– The Beginning, भारतीय सिनेमा इतिहास की एक और शानदार ऐतिहासिक
फ़िल्म जिसे बनने में लगभग तीन वर्षो का समय लगा
| एक साल तक तो फ़िल्म का Pre-
Production ही चलता रहा | लेकिन जिस दिन फ़िल्म प्रदर्शित
हुई उस दिन फ़िल्म ने Box-Office
के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए थे | अपने पहले ही दिन
फ़िल्म ने लगभग ५० करोड़ से भी ज्यादा का
Business किया था | किसी भी भारतीय सिनेमा
ने Bahubali-The Beginning से पहले इतना
बड़ा आकड़ा छुआ तक नहीं था | | फ़िल्म को
निर्देशित S S RAJAMOULI जी ने किया था |
BHATIA, RAMYA KRISHNAN OR NASSAR ने
शानदार अभिनय किया था | लेकिन यदि
मैं सबसे ज्यादा किसी तारीफ करूँगा तो वे है K.
VIJEYENDRA प्रसाद जी, जिन्होंने इस फ़िल्म
की कहानी लिखी | फ़िल्म हर तरफ से अच्छी थी - Acting,
Direction, Screenplay, Script,
Cinematography और भी बहुत कुछ | साल २०१५ में
प्रदर्शित की गयी इस फ़िल्म की लगत
लगभग २५० करोड़ रूपये थी | किसी भी भारतीय सिनेमा
के मुकाबले कहीं ज्यादा | फ़िल्म को २
भागों में तब्दील किया गया | क्योंकि फ़िल्म
की कहानी ही ऐसी थी की उसे एक भाग में दिखा
पाना नामुमकिन था | जहाँ फ़िल्म के
Trailor ने ही धमाका कर दिया था, वहीँ Imdb ने फ़िल्म को
सबसे ऊँची रैंक पर रखा |
![]() |
Bahubali unknown facts |
आज
का ये लेख Bahubali- The Beginning के उन तथ्यों से जुड़ा है जिसे शायद हर कोई नहीं
जनता | पर ये वो तथ्य है जिसे हर किसी को जानना चाहिए | ख़ासकर के उन लोगों को जो
सिनेमा से कहीं न कहीं, किसी न किसी तरह से जुड़े हुआ है |
![]() |
Bahubali The Beginning unknown facts |
VERY
EXPENSIVE INDIAN FILM OF ALL TIME
![]() |
Bahubali unknown facts |
BAHUBALI
– THE BEGINNING का BUDGET लगभग २५० करोड़ रूपये से भी ज्यादा था |
किसी भारतीय सिनेमा को इससे पहले इतना
महँगा नहीं बनाया गया था | फ़िल्म ने अपनी कमाई
भी उतनी शानदार की थी | फ़िल्म ने
पुरे विश्व भर में लगभग ६५० करोड़ रूपये के आकड़े को
छुआ | इससे पहले किसी भी भारतीय
सिनेमा ने इतना बड़ा आकड़ा नही छुआ था |
LARGEST
POSTER EVER
![]() |
Bahubali The Beginning unknown facts |
BAHUBALI
का पोस्टर किसी भी भारतीय फ़िल्म के मुकाबले बहुत बड़ा था | इसके POSTER
की लम्बाई व
चौड़ाई लगभग 50,000Sq.ft थी | यही वजह है कि फ़िल्म का नाम GUINNESS BOOK OF WORLD RECORD में दर्ज है | फ़िल्म के पोस्टर को सबसे पहले कोच्ची
![]() |
Bahubali unknown facts |
WINNING
AWARDS
![]() |
Bahubali unknown facts |
BAHUBALI
THE BEGINNING ने कई AWARDS हासिल किये | फ़िल्म को Best Special Effects और Best
Feature फ़िल्म के लिए National Award से सम्मानित किया गया था | यह
पहली तेलुगु
फ़िल्म थी जिसे इस अवार्ड से सम्मानित किया गया | बाहुबली पहली भारतीय फ़िल्म
थी
जिसे Saturn Award से nominated किया गया था |
WATER
FALL SCENE
![]() |
Bahubali unknown facts |
फ़िल्म
में दिखाए गए WATER FALL SCENE की शूटिंग केरल के अथिराप्पिल्ली
(ATHIRAPPILLY)
में हुई थी | WATER FALL की SHOOTING लगभग ११० दिनों तक अलग-
अलग WATER फाल्स पर
हुई | फ़िल्म के लिए महिष्मति राज्य का सेट हैदराबाद की RAMOJI FILM CITY और
बर्फ़ीले SCENE BULGARIA में फिल्मायें गए |
PRE
PRODUCTION
![]() |
Bahubali unknown facts |
फ़िल्म का PRE PRODUCTION एक साल तक चला | फ़िल्म के लिए लागभग १५००० SKETCH
BOARD बनाये गए, जो अब तक किसी भी फ़िल्म के
लिए नही बनाये गए |
THE
NEW LANGUAGE
![]() |
Bahubali unknown facts |
फ़िल्म
के लिए किलिकिली (KILIKILI) नमक एक
काल्पनिक भाषा की भी रचना की गयी थी |
जिसे कालकेय द्वारा बोला गया | फ़िल्म के लिए
MADAN KARKY ने इस भाषा की रचना की
थी | इस भाषा में ७५० शब्द और ४० व्याकरण के
शब्द अलग से लिखे गये थे | १०० साल के भारतीय सिनेमा इतिहास की एक मात्र फ़िल्म
जिसे BBC DOCUMENTRY पर इसके प्रदर्शित होने से पहले दिखाया गया |
TRAINING
DAY
![]() |
Bahubali unknown facts |
फ़िल्म
में PRABHAS ने BAHUBALI और RANA DUGGUBATI ने भाल्लाल्देव का किरदार
निभाया | इन
दोनों को ही अपने किरदार के लिए काफ़ी BULKY BODYBUILDING की ज़रूरत
थी| खुद को
BULKY बनाने के लिए दोनों कलाकार दिन में ६-८ बार हर २ घंटे में DIET लेते थे |
प्रभास और राणा दुग्गुबती की डाइट में हर रोज़ ४० अंडे शामिल रहते थे | दोनों
कलाकारों के लिए
GYM EQUIPMENTS विदेश से मंगवाए गये थे जिनकी क़ीमत १.५ करोड़ रूपये
थी | तक़रीबन
८-१० महीनों तक सभी कलाकरों को घुड़सवारी, तलवार, भाला और तीर-कमान
चलाने की
TRAINING दी गयी |
WIDEST
DUBBED EVER
![]() |
Bahubali unknown facts |
BAHUBALI-THE
BEGINNING भारतीय सिनेमा की पहली फ़िल्म है जिसे सिर्फ अपनी प्रादेशिक
(REGIONAL)
भाषा में ही नही बनाया गया बल्कि इसे हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ में भी
दुब्बेद
किया गया | साथ ही इसे विदेशी भाषाओँ में भी DUBBED किया गया जैसे ENGLISH,
JAPENESE, CHINESE और FRENCH.
RAJ VEER KHANNA
BAHUBALI – THE BIGINNING INTERESTING FACTS IN HINDI
Reviewed by World Cinema
on
March 04, 2019
Rating:

No comments: